अरे हो! लग्न में पूरा बनारस जाम से जकड़ाइल—एंबुलेंस–VIP सब फँसल!
रविवार को वाराणसी में प्रचंड लग्न के चलते शहर से लेकर स्टेट हाईवे तक जोरदार जाम लग गया। जगह–जगह गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी रहीं और ट्रैफिक बहुत धीमे चलता रहा। जो दूरी कुछ मिनट में तय हो जाती है, उसे तय करने में लोगों को घंटों लग गए।
जाम में एंबुलेंस और वीआईपी गाड़ियां भी फंसी रहीं, सायरन बजते रहे लेकिन रास्ता नहीं मिला। लखनऊ रोड, दिल्ली कनेक्टिव हाईवे और शहर के अंदरूनी रास्तों पर भी हालत बिगड़ी रही। कई जगह बारात निकलने और सड़क पर बारातियों के नाचने से ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया। मैरिज लॉन और होटलों की पार्किंग भर गई, तो लोगों ने गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर दीं, जिससे जाम और बढ़ गया।
लोग जाम से बचने के लिए गलियों की तरफ मुड़े, लेकिन थोड़ी ही देर में वहां भी जाम लग गया। शिवपुर थाने के पास गिलट बाजार पुलिस चौकी के सामने भी भारी जाम लगा रहा। इसी दौरान चौकी के बाहर तैनात एक पुलिसकर्मी मोबाइल में व्यस्त दिखा। नो-एंट्री के बावजूद ट्रक शहर में घुस आए, जिससे वाराणसी–जौनपुर हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ठंड के मौसम में पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक खुलवाने में काफी मेहनत करनी पड़ी।
